
पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर लामबन्द हुए पत्रकार, मांगों के सर्मथन में 26 फरवरी को कलेक्ट्रेट के सामने देंगे धरना, कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। चूरू जिलामुख्यालय के कलक्ट्रेट में शुक्रवार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आईएफडब्ल्युजे के बैनर तले पत्रकार लामबन्द हुए। अपनी मांगों के सर्मथन में उन्होने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी को ज्ञापन सौंपा। 26 फरवरी को पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के सामने धरना प्रर्दशन किया जायेगा जिसमें आमजन की भी सहभागिता रहेगी। पत्रकारों ने बताया कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पत्रकार लगातार संर्घषरत हैं, इसी कडी में अब आमजन भी पत्रकारों के साथ खडा है। उन्होने बताया कि इसके अलावा पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा, अधीस्वीकरण की जटिल प्रकिया में शिथिलता की भी ज्ञापन के जरिये मांग की गयी। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में पत्रकारों की चिकित्सा हेतु आउटडोर में इलाज करवाने हेतु 5000 रूपये की राशि निर्धारित थी तथा भर्ती होने पर 5 लाख रूपये तक की राशि बीमित थी, जो वर्तमान में शिथिल है। इससे पत्रकारों को भर्ती रहकर इलाज करवाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लगभग 80 प्रतिशत पत्रकार अधीस्वीकरण की जटिल प्रकिया के चलते इस सुविधा से वंचित हैं। पत्रकारों की मांग है कि अधीस्वीकरण के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए प्रक्रिया सरल की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्रकार भी लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार दिनांक 26 फरवरी 2024 को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने तथा अन्य मागों को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय चूरू के समक्ष प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जिले भर के पत्रकार व आमजन हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर आईएफडब्ल्युजे जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष नरेश भाटी, राजेन्द्र सिंह शेखावत,शैलेन्द्र सोनी, पुनीत सोनी, ललित चौहान, जितेश सोनी, नवरत्न प्रजापत, नरेश पारीक, महेन्द्र, अजय आदि पत्रकार मौजूद रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।