भरतपुर|वरिष्ठ पत्रकार विष्णु मित्तल और ग्राम पंचायत हलैना पूर्व पंच विनोद मित्तल की माता गायत्री मित्तल का निधन हो गया। जिनके निधन पर राजनीतिक,गैर राजनीतिक,समाजसेवी संगठनों सहित पत्रकार,उनके मित्र मंडल ने शोकाकुल मित्तल परिवार तथा पत्रकार विष्णु मित्तल को ढाढस बंधाया और स्व० श्रीमती गायत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व.गायत्री मित्तल के अन्तिम दर्शन करने को भारी संख्या में लोग आए। गायत्री मित्तल की शव यात्रा कस्बा हलैना स्थित उच्चैन हाऊस शुरु हुईं,जो कस्बे के प्रमुख रास्ता और बाजार से होकर मोक्षधाम पहुंची। जिसमें भारी संख्या में परिजन, रिस्तेदार,जनप्रतिनिधि,व्यापारी,मित्र आदि शामिल हुए। राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,गृह राज्यमंत्री व नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर सिंह बेढ़म,पूर्व केबिनेट मंत्री व धौलपुर करौली के सांसद भजन लाल जाटव,बयाना के पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली,भरतपुर के पूर्व सांसद रंजीता कोली,पूर्व सांसद व वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली,हरियाणा व बिहार के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र व आयकर विभाग के पूर्व आयुक्त ओमप्रकाश पहाड़िया,पूर्व डीजी दिल्ली पुलिस मुकेश कुमार मीणा, समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता,केन्द्रीय मंत्री स्व राजेश पायलट के निजी सचिव रहें विजय गुप्ता,पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल वरिष्ठ पत्रकार पीडी शर्मा आदि ने दूरभाष पर शोक जताया। पूर्व सरपंच वासुदेव गोयल,बंगालीमल ताराचंद,कपूरचंद गुप्ता,प्रहलाद गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता,अशोक गुप्ता, सत्यप्रकाश,पिंटू,कृष्णा मंगल,सोहन लाल,विजय मित्तल,सतीश अग्रवाल वैर वाला आदि ने शोक प्रकट कर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसी प्रकार पत्रकार हरदीप कटारिया,रमाकांत लाटा, राजेश पचौरी,अत्तरसिंह,राजबीर सिंह,गोपाल पाठक,देवेन्द्र पाठक, संतोष पंडित,अशोक भारती,लक्ष्मण देशवाल, थान सिंह आदि ने पटवारी विष्णु मित्र की मां गायत्री देवी के निधन पर शोक प्रकट किया।