घूरपुर कार्यालय पर पत्रकार कल्याण एसोसिएशन की बैठक संपन्न

Support us By Sharing

पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई-ऋषभ द्विवेदी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर कार्यालय में पत्रकार कल्याण एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदीप द्विवेदी को प्रदेश उपाध्यक्ष व अशोक यादव को जिला सचिव का कार्यभार सौंपा गया तथा कुछ नए सदस्यताओं ने भी सदस्यता ग्रहण की‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे पत्रकार कल्याण एसोसिएशन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर उतरकर लड़ाई को लड़ा जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों की हित की बात कोई नहीं करता पत्रकार दिन हो या रात खबर कवरेज करता है,लेकिन जब पत्रकारों का उत्पीड़न होता है तो साथ देने वाला कोई नहीं आता, ऐसे में पत्रकारों को एक जुटता दिखाना जरूरी है।पत्रकारों को इंसाफ दिलाना पत्रकार कल्याण एसोसिएशन की पहली प्राथमिकता है।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष संगठन के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और संगठन के समस्त पत्रकारों की मदद करते हैं। मंडल अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने कहा पत्रकार कल्याण संगठन पत्रकारों की हित की बात करता है और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है। यमुनानगर अध्यक्ष परवेज आलम ने मंडल अध्यक्ष की बातों का जोरदार समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता ने किया। इस मौके पर सुहैलअकरम,कमलेश प्रसाद,प्रदीप पटेल,आदित्य कुमार,प्रभात कुमार,कुलदीप शर्मा,रवि आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


Support us By Sharing