पत्रकार समाज की प्रमुख रीढ़ है; पत्रकारिता कठिन कार्य है


नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न

पत्रकार समाज की प्रमुख रीढ़ है; पत्रकारिता कठिन कार्य है-डॉ गिरीश चंद्र त्रिपाठी

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय सम्मेलन नैनी में संपन्न हुआ , जिसमें पत्रकार हितों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णानंद त्रिपाठी ने किया तथा बी एच यू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डा० गिरीश चंद्र त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि तथा लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर के बी पांडेय व आफताब अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रोफ़ेसर डा० गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के समय से लेकर चंद्रयान तक पत्रकारों ने लोगों को अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की हैं , पत्रकार समाज की प्रमुख रीढ़ है लेकिन पत्रकारिता दुष्कर कार्य है। पत्रकारों को समाज में रहकर समाज को एक नई दिशा दिखाने का कार्य करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन मे प्रोफ़ेसर के बी पांडेय ने पत्रकारों को समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उन्हें सामाजिक विसंगतियों को दूर करने का सुझाव दिया। उन्होंने अपने सेवा काल में जुड़े पत्रकारों के कई संस्मरण भी सुनाये।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण तथा सरस्वती बन्दना के बाद एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जगदंबा प्रसाद शुक्ल ने संगठन के उद्देश्यों एवम् गठन पर विस्तार से चर्चा किया।

यह भी पढ़ें :  भूकम्प से सुरक्षा एवं बचाव, सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में माॅक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

जिलाध्यक्ष प्रयागराज अखिलेश मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए पत्रकारिता के महत्व एवं उद्देश्य पर चर्चा की । प्रदेश अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह एवं मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने पत्रकार हितों की रक्षा की प्रतिबद्धता दोहराई। अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि आफ़ताब अहमद ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना चाहिए। अंत में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कृष्णानंद त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी की परवाह किए सच्चाई का साथ देना चाहिए तथा समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए। सम्मेलन में सुशील कुमार पांडेय, रामनाथ त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, डॉ महमूद आलम, रूप नारायण त्रिपाठी, मोहित निषाद,अजय द्विवेदी, राजेश चतुर्वेदी, सुनील केसरवानी, पवन कुमार तिवारी, सुनील गिरी , बाबा चाईना, दुर्गा प्रसाद गुप्ता , अखिलेश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, पवन तिवारी सहित प्रयागराज के अलावा चित्रकूट , वाराणसी ,जौनपुर , चंदौली एवम् सोनभद्र आदि जिलों के पत्रकार मौजूद रहे। उपस्थिति पत्रकारों ने निष्पक्ष एवम् सजग पत्रकार की भूमिका निभाने का संकल्प लिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now