सवाई माधोपुर 20 जनवरी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमंत सिंह का जयपुर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में स्थानांतरण होने पर के बाद सवाई माधोपुर मुख्यालय पर जिले के पत्रकारों ने भावभीन विदाई दी।
इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे संगठन एवं जिला पत्रकार विकास समिति की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमंत सिंह को माला और साफा पहनाकर सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान सिंह के सभी पत्रकारों ने कार्यकाल में कार्यालय के विकास कार्यों और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
इस मौके पर आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, जिला पत्रकार विकास समिति अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, बजरंग सिंह, राजमल जैन, राजेश गोयल, के पी सिंह, किरोड़ी लाल मीना, विजेन्द्र सिंह सी आई डी, नेमी चंद ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गिरिराज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में हेमंत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।