प्रतापगढ़| यहां श्रीरोकड़िया हनुमानजी मंदिर समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के विराम दिवस पर ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के पत्रकारों को ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया गया l समारोह में कुक्षी के संत राम बाबा, संत रामानन्द महाराज गुरूभाई सलकनपुर नर्मदापुरम, एम. पी. के पूर्व मंत्री तपन भौमिक, सनातन धर्म उत्सव समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा ,भँवरलाल व्यास आदि उपस्थित थे l
मन्दिर समिति के पदाधिकारी प्रकाश चंद्र व्यास ने सभी पत्रकार बंधुओं की सनातन धर्म के लिए निस्वार्थ सेवाओं को सराहनीय कार्य बताया और आभार प्रदर्शन किया l जिनमे टी. वी .चेनल , प्रिन्ट मीडिया इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों का सम्मान हुआ l
ये जानकारी देते हुए गुरू भक्त मंडल के अध्यक्ष रविसोनी ने बताया कि–पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार एवं गुरू भक्त मंडल के मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर मेहता जो पिछले 16 वर्षों से सेवा कर रहे है , चन्द्रशेखर मेहता.जो बी.बी.सी. न्यूज राजस्थान और पालीवाल वाणी- इंदौर के संवाददाता भी है सभी समाचार- पत्र पत्रिकाओ में प्रतिदिन 60 समाचार-पत्र पत्र पत्रिका में समाचार प्रेषित कर प्रकाशन करवाया गया । इनके कार्य को सराहनीय बताते हुए गुरूदेव ने आशीर्वाद प्रदान किया l इनके साथ संजय जैन कांठल 24 तेजकरण राठौड़ राजस्थान पत्रिका से देवी शंकर सुथार राकेश वर्मा
हितेश उपाध्याय दै-भास्कर से विवेक उपाध्याय अनिल टाक दिलीप टांक पंकज जैन, भागीरथ शर्मा दें। नवज्योति से राकेश सोनीअर्जन सर्जन सम्पादक श्रीमती शारदा मेहता ,दशरथ लबाना,जय काठल से मंसूर खान,कांठल की आवाज- से मनोज राठौड, हिन्दुस्तान से रूबरू तारुसिंह यादव, जी. एप. से हरिश जटिया, चन्चल सनाढ्य, दिलीपसेन,महेशराव आदि के साथ एम .पी.में से वरिष्ठ पत्रकार-प्रहलाद शर्मा – सम्पादक-दैनिक अनोखातीर -भोपाल हरदा जबलपुर सुभाष मेहता हेमन्त पाठक बी. बी. सी. न्यूज राजस्थान बांसवाड़ा पत्रिका,मरुधरा मरुधर विशेष अभियान आजतक से अरुण जोशी कुशलगढ ,
नरेश सोनी चित्तौड़गढ़ ,
दै, न्यूज ज्योति-जयपुर-
दै. बी. एन. टाइम्स ,प्रयागराज,
नारायण सेन – राजस्थान धड़कन , भैरुसिंह राठौड वक्त दर्शन – प्रातः संकलन जयपुर ,रामेश्वर नागदा
नीमच ,संजय शर्मा राष्ट्र समर्पण – नीमच, नरेश शर्मा जयसमंद ,विनोद गर्ग – सलूंबर ,देवीलाल बुनकर- सलूंबर , उदयपुर से लोकेश मेनारिया, मुकेश मेनारिया,नवरत्न खोखावत,प्रियंक भट्ट, अर्जेंट टाइम्स डूंगरपुर जलज जानी बांसवाड़ा आदि द्वारा सनातन धर्म के समाचारों को प्रकाशित कर सेवा के लिए सम्मानित किया गया l धन्यवाद देकर आभार प्रदर्शन किया गया l