देव दिवाली पर डूंगरपुर में हुए विभिन्न आयोजन

Support us By Sharing

डूंगरपुर| देव दिवाली,कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में विभिन्न आयोजनों के अंतर्गत श्रीमाल समाज द्वारा धनेश्वर महादेव मंदिर में प्रातह कालिन हस्ती माता एवं राधे कृष्ण मंदिर में शुभ मुहूर्त पर ध्वजा परिवर्तन की गई तत्पश्चात सांय कालीन श्रीमाल समाज की महिलाओं द्वारा दीपक, फूल, व गुलाल से आकर्षक रंगोली सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही । समाज के युवाओं द्वारा भजन व गरबे का आयोजन भी हुआ अंत में आरती प्रसाद में समाज के स्त्री पुरुषों ने बढ़ चढ़कर लाभ लिया। श्रीमाल समाज के अध्यक्ष मुकेश दाड़मचंद ने बताया कि वर्ष पर्यंत समय-समय पर हस्ती माता मंदिर में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से समाज को सनातन से जोड़ने हेतु प्रेरित करते हैं । इसी क्रम में नई बस्ती स्थित गुरुद्वारे में सिंधी समाज द्वारा पूजा अर्चना व भजनों का आयोजन रहा जहां पर गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में लंगर प्रसाद का आयोजन रहा जिसमें समस्त भक्तों ने बढ़-चढ़ कर दर्शन लाभ लिया।


Support us By Sharing