सामुदायिक केंद्र शास्त्री नगर में डिस्को डांडिया उत्सव में हर्षोल्लास


“वर्गो” सांस्कृतिक संस्था द्वारा अभिनन्दन सामुदायिक केंद्र शास्त्री नगर में डिस्को डांडिया उत्सव में हर्षोल्लास

जयपुर, मुख्य अतिथि यशपाल यश ने मातृशक्ति नारी सम्मान और दैवीय शक्तियों का वताया महत्व। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रूपाली राव एवं इनकी टीम द्वारा मुख्य अतिथि समाज सेवी वैदिक चिंतक ओमाश्रय सेवा धाम संचालक श्री यशपाल यश का स्वागत एवं सम्मान एवं दीप प्रज्जवलन हुआ ।
कार्यक्रम में धमाल मचाते हुए लगभग 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं रंगारंग कार्यक्रम एवं मनमोहक डांडिया प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि यशपाल यश ने अपने उद्बोधन में मातृशक्ति के सम्मान की महिमा वताते हुए कहा कि जंहा नारी सम्मान वहां देवताओं का निवास जंहा उपेक्षा तिरस्कार अपमान वंही अनवरत दुखों की खान रहती है।यश ने ऋग्वेद का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से शारीरिक मानसिक और आत्मिक शक्ति शांति सद्भाव आनन्द संस्कार और संगठन मजबूत होता है.
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच कोषाध्यक्ष आशा झालानी एवं संगठन मंत्री पवन सिंघल के निर्णयानुसार सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमे सर्वश्रेष्ठ फीमेल डांसर का पुरुस्कार प्रीति उपाध्याय को एवं बेस्ट फीमेल ड्रेस का पुरुस्कार दीपिका गौड़ ने जीता।अन्य श्रेणियों में 6 और पुरुस्कार भी दिए गए
सूचना मंत्री सुनील जैन ने कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now