पर्व गादिया के चार्टेड अकाउंटेंट CA बनने पर परिजनों एवम नगर में हर्ष


कुशलगढ|नगर के पर्व पिता राजेश गादिया ने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही ऑनलाइन व मॉड्यूल से पढ़ाई करके अल्प समय मे ये सफलता हासिल की ।पर्व गादिया अपनी सफलता का श्रेय गुरु भगवंतों का आशिर्वाद एवम अपने पिता के मार्गदर्शन ओर निरंतर प्रेरणा को देता है।उनका कहना है यदि यदि एकाग्रता से पढ़ाई की जाए तो कम स्टडी कर के भी बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है।


यह भी पढ़ें :  नर्सिंग कॉलेज में मोटिवेशनल प़शिक्षक यशपाल सहित शिक्षकों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now