नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
भीलवाड़ा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा महाराणा प्रताप सभागार के बाहर कबाड़ से जुगाड़ योजना के तहत एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अवलोकन नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल ने किया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य कचरे से उपयोगी सामग्री बनाने के तरीकों को प्रदर्शित करना था, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा मिल सके। प्रदर्शनी में कचरे से कंचन बनाने, बायो एंजाइम तैयार करने, और अनुपयोगी वस्तुओं को पुनः उपयोगी बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। खासतौर पर बायो एंजाइम के उपयोग पर जोर देते हुए बताया गया कि कैसे इसे घर पर तैयार करके रसायन मुक्त जीवनशैली अपनाई जा सकती है। रसायनों के बिना जीवन जीने के लाभ और प्राकृतिक तरीकों से सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के बारे में भी चर्चा की गई। अपना संस्थान भीलवाड़ा की सचिव श्रीमती साधना मेलाना ने इस अवसर पर बताया कि किस प्रकार बेकार और अनुपयोगी समझी जाने वाली वस्तुओं का सही तरीके से इस्तेमाल कर उन्हें पुनः उपयोगी वस्तुओं में बदला जा सकता है। उन्होंने रसायन मुक्त जीवनशैली की दिशा में बायो एंजाइम के महत्व पर भी प्रकाश डाला। महानगर की टीम अध्यक्ष श्याम राठौड़, संजय राठी, मुकेश चेचाणी, हितेश तिवाड़ी, दीपक सोनी, महिला शक्ति सृष्टि सिंह, दीपा सिसोदिया, मधु लोढ़ा, जिमी जैन, दिव्या बोरदिया द्वारा इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई। नगर निगम भीलवाड़ा के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास की सराहना की। यह प्रदर्शनी न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनी, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने और अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे नगर निगम एईएन पुष्पेंद्र बैरागी, कुडोज किड्स स्कूल श्रीमती मधुबाला यादव, लवकुश सेवा संस्थान ट्रस्ट श्रीमती निरंजना सोनी एवं श्रीमती अर्चना जैन का सहयोग रहा।