जयपुर 27 दिसम्बर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की धौलपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये दीपक गोयल कनिष्ठ सहायक, जिला रोजगार कार्यालय, जिला धौलपुर को परिवादी से 700 रुपये रिश्वत के रूप में लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की धौलपुर इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत जारी इन्टर्नशिप में स्थान परिवर्तित करने की एवज में आरोपी दीपक गोयल कनिष्ठ सहायक द्वारा 1500 रुपये रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की धौलपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम के ट्रेप कार्यवाही की गई।