कनिष्ठ अभियंता को 2 लाख रूपये रिश्वत लेते पकड़ा


जयपुर 21 फरवरी। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम द्वारा कार्यवाही करते हुये रामनिवास मीणा पुत्र रतीराम मीणा निवासी खेडली कलां, तहसील महुआ, पुलिस थाना मंडावर, जिला दौसा हाल कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद पुष्कर, जिला अजमेर को परिवादी से 2 लाख रूपये रिश्वत लेते हुऐ गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए. सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा करवाये गये कार्यों के भुगतान से संबंधित बिलो पर हस्ताक्षर कर आगे एईएन व कमिश्नर को भिजवाने की ऐवज में बिलो की कुल भुगतान एवं पत्रावली उच्च अधिकारियो तक भिजवाने की एवंज में 2.60 लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांगकर परेशान किया जा रहा था।
मांग सत्यापन वार्ता में 16 फरवरी को रामनिवास कनिष्ठ अभियंता ने 2 लाख रूपये रिश्वत स्वयं के लिये तथा 50,000 रूपये रिश्वत राशि सहायक अभियंता मुकेश चौहान हाल स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर (एपीओ) को दिलवायी गयी।
जिस पर एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक कालुराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम के नेतृत्व में 21 फरवरी को पारसमल, उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम ने ट्रेप कार्यवाही की गई। आरोपी रामनिवास मीणा पुत्र रतीराम मीणा कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद पुष्कर, जिला अजमेर को 2 लाख रूपये रिश्वत राशि परिवादी से अपने चचेरे भाई महेश मीणा हाल जमादार नगर परिषद, पुष्कर जिला अजमेर को दिलवायी गयी। जो रिश्वत राशि को लेकर फरार हो गया। जिसकी एसीबी द्वारा तलाश की जा रही है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन मे आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now