जयपुर 7 मार्च। ए.सी.बी. मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी एसयू जोधपुर ईकाई द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी ऋषिकेश मीणा, इन्जीनियर सुपरवाईजर अतिरिक्त चार्ज कनिष्ठ अभियंता जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड जाखण, बापिणी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के ट्यूबवेल पर रखे अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर की शीट नहीं भरने की एवज में ऋषिकेश मीणा इन्जीनियर सुपरवाईजर अतिरिक्त चार्ज कनिष्ठ अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जाखण, बापिणी द्वारा रिश्वत राशि की मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रेंज जोधपुर के सुपरविजन में ओमप्रकाश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट जोधपुर के निर्देशानुसार मनीष चौधरी, निरीक्षक पुलिस द्वारा 5 मार्च को देर रात ट्रैप कार्यवाही की गई। आरोपी ऋषिकेश मीणा व सह आरोपी कैलाश प्रजापत को परिवादी कालूराम से रिश्वती राशि 5000 रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।