जुरहरा थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत को जुरहरा वासियों ने दी विदाई


जुरहरा:- हाल ही में जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के जुरहरा से पहाड़ी हुए स्थानांतरण के बाद बुधवार की देर शाम को कस्बे के गणमान्य लोगों ने थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत को माल्यार्पण कर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर व साफा पहनाकर भावभीनी विदाई दी। कस्बेवासियों के द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना भी की गई। वहीं जुरहरा पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल संतोष कुमार,खेलसिंह,महाराज सिंह को कस्बेवासियों ने भावभीनी विदाई दी स्थानीय पत्रकार संघ की ओर से भी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत को विदाई दी गई। इस मौके पर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि जुरहरा थाने पर उनकी सेवाएं 2 बार रह चुकी है और जुरहरा थाने पर कार्य करने से जो अनुभव मिला है जो जीवन में बहुत काम आयेगा और जुरहरा थानाक्षेत्र के लोगों से जो प्यार ओर स्नेह मिला है जो भी मेरे जीवन का सदैव यादगार पल रहेगा इस मौके पर मुख्य रूप से कस्बे के गणमान्य लोग एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

 


यह भी पढ़ें :  जिला प्रभारी मंत्री ने शहर में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now