सवाई माधोपुर 19 जनवरी। राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर के तत्वाधान में न्यायाधिपति पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, राजस्थान उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में द्वितीय त्रैमासिक सेमीनार 19 जनवरी को सवाई माधोपुर में आयोजित की गयी।
जिला न्यायालय सवाई माधोपुर के प्रोटोकॉल अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि सेमीनार में देवेन्द्र दीक्षित, जिला एवं सैशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, अयुब खान जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक तथा सवाई माधोपुर, टोंक व दौसा जिलों के समस्त न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
न्यायाधिपति पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने वीडियो कॉन्फिरेन्स के जरिये सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में तकनीकी का बहुत अधिक महत्व होने के बारे में बताया तथा तकनीकी के माध्यम से पक्षकारान, पीडित व आमजन के लिए सुविधाजनक एवं त्वरित न्याय प्रदान करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त न्यायाधिपति ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायिक कार्यवाही में पक्षकारों को सुगमता से न्याय मिल सके इस हेतु उचित प्रयास करने हेतु प्रेरित किया एवं वर्तमान में सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की।
सेमीनार में उपस्थित वक्ताओं द्वारा न्यायिक अधिकारियों हेतु इलेक्ट्रोनिक केस मैनेजमेंट टूल व सामान्य नियम (सिविल एवं दाण्डिक), 2018 से सम्बन्धित विषयों पर आख्यान दिये गये व न्याय प्रणाली में तकनीकी की महत्वता होने के बारे में भी विचार विमर्श किया। श्रीमती रेशमा खान, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश सं0 2 गंगापुर सिटी तथा रविकांत सोनी, विशिष्ट न्यायाधीश, एससीएसटी कोर्ट, दौसा ने जस्टिज एप, डिजिटल कोर्ट, सीआईएस, आरटीआई पोर्टल, ई-पेमेन्ट व अन्य केस टूल्स के बारे में जानकारी दी तथा यतीन खटाना, न्यायिक मजिस्ट्रेट, टोंक, समरेन्द्र सिंह सिखरवार, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, दौस, श्रीमति सुरभी सिंह, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, उनियारा तथा नताशा चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट नं. 2 गंगापुर सिटी द्वारा श्सामान्य नियम (सिविल एवं दाण्डिक), 2018 से सम्बन्धित नियमों के बारे में जानकारी दी।
श्रीमती भावना भार्गव, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, सवाई माधोपुर एवं श्रीमती सुनीता यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया तथा वीडियो कॉन्फिरेंस के माध्यम से उपस्थित न्यायाधिपति तथा टोंक व सवाई माधोपुर न्यायक्षेत्र के जिला न्यायाधीश तथा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती भावना भार्गव, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश द्वारा प्रभारी अधिकारी के रूप में, जिला एवं सैशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर देवेन्द्र दीक्षित के मार्गदर्शन में कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में सवाई माधोपुर न्यायक्षेत्र से गिरीश अग्रवाल, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, पंकज नरूका, न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, समीक्षा गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधि., जिला विधिक सेवा प्राधि सुंदरलाल बंशीवाल, विशिष्ट न्यायाधीश, एससीएसटी कोर्ट, आशुतोष सिंह आढा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाईमाधापुर व अन्य न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।