सूरौठ। सूरौठ में माली/कुशवाह समाज एवं फुले सेवा समिति की ओर से हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित ज्योतिबा फुले आश्रम पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में बड़े धूम धाम से ज्योतिबा फुले जयंती मनाई|
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद एवं कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव, फुले बिग्रेड के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर पुष्प बरसा के साथ दीप प्रज्वललिट कर की गई|मंच संचालन सैनी क्लासेज के संचालक महेश सैनी के द्वारा किया गया|जयंती के अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने ज्योतिबा फुले को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कहा कि समाजसुधारक ज्योतिबा फुले से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को आगे बढना चाहिए और उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए|इस दौरानसांसद भजनलाल जाटव ने भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की| फुले सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा सांसद भजनलाल जाटव का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया|साथ ही 10वी, 12वी में सत प्रतिशत अंक अर्जित करने एवं सरकारी सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं का माला साफा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
एवं शाम के समय फुले सेवा समिति की ओर से सजीव झाकियां के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई| इस मौके पर सांसद एवं कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव, श्याम सुन्दर सैनी,जिलाध्यक्ष शिवराज मीना, थानाधिकारी महेश मीना,पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, विजयवाला शर्मा,फुले सेवा समिति सदस्य महेश सैनी, सैनी समाज के वरिष्ठ नेता मोहर सिंह सैनी, समाजसेवी ठंडीलाल सैनी, संदीप सैनी,बट्टू मेंबर, युवा नेता केदार मीना, सतीश जिंदल, भारत राजावत, उदय सैनी, रीतेश टिगरिया,कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला,, रजनीश मीना, विश्राम मीना, अमर सिंह मीना, सहित माली कुशवाह समाज एवं फुले सेवा समिति के पदाधिकारी एवं गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|

Suroth, Karauli, Rajasthan