कहार समाज ने रामनवमी वह कालिका माता के मूर्ति स्थापना के उपलक्ष पर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा


शाहपुरा|रविवार को रामनवमी के अवसर भीलवाड़ा जिले के एकमात्र श्री राम भगवान मंदिर के पुजारी महंत सीताराम बाबा के नेतृत्व में सूर्यवंशी भगवान राम की कलश शोभा यात्रा जीवंत झाकिया एवम भगवा ध्वज के साथ राम भक्त एवम् श्रद्धालु चंद्रवंशी कहार समाज के हजारों नर नारी बच्चो द्वारा हर्षोल्लास वह धूमधाम से डीजे वह बैंड की ध्वनि पर शोभा यात्रा निकाली गई।जानकारी के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर उदयभान गेट पर स्थित श्री राम मंदिर में सकल कहार समाज द्वारा प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त से मंदिर को विशेष सजाया गया। भगवान राम की प्रतिमा को श्रंगारिक कर रंगोली द्वारा भगवान राम का मनमोहक चित्र बनाया गया। पवित्र शंख और घंटी नगाड़ों की कर्णप्रिय मधुर धुन आवाज में एवम् वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन एवं आहुतियां विधिवत प्रदान की गई।श्री राम मंदिर के बाहर से विशाल भगवान राम दरबार राम सीता लक्ष्मण हनुमान राधा कृष्ण शिव पार्वती वानर सेना आदि की जीवंत झाकियों के साथ 1100 कलश की शोभा यात्रा एवम् भगवान को बेवाण विमान में बिठाकर गाजे बाजे के साथ भगवान के जयकारों एवं गुलाब की पंखुडी की बारिश में शाहपुरा के उदयभान गेट शरबत विलास कलिंजरी गेट सिंचाई विभाग बाला जी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहे रामद्वारा बेगू चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम मंदिर भगवान की शोभा यात्रा धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। तत्पश्चात महा आरती कर महा भंडारे का आयोजन किया गया।
कालिका माता मंदिर पर नो मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
कार्यकर्म में विधायक लाला राम बैरवा का समाज जनों ने माला वह साफा बंधवाकर स्वागत किया इस दौरान विधायक ने श्री राम मंदिर पहुंचकर दर्शन कर महा आरती में शामिल होकर महंत सीताराम बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यकर्म के दौरान पटेल महावीर,देबी,देबी धीवर सेवनी,कैलाश नाथू,राम जी मेट,राजू,रमेश,बालू,कल्लू,मोहन,प्रेम,महावीर,राजू भक्त,राजू साजन,पार्षद दुर्गा लाल कहार,भेरू,भंवरलाल,मिट्टू लाल,गोविंद,कैलाश,गणेश,नंदा,प्रेम,नारायण,राजेश, बंटी,पिंटू,परमेश्वर,सत्तू,कमलेश,मुकेश,महावीर,लालाराम कहार सहित समाज जन उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now