कैलाश मण्डेला की पुस्तक ‘हेली सुणजे ए’ को इस वर्ष का ‘ब्रज उर्मि अग्रवाल पद्य पुरस्कार’ मिलेगा

Support us By Sharing

रोटरी राज्यस्तरीय राजस्थानी भाषा-साहित्य पुरस्कारों की घोषणा

शाहपुरा|साहित्य सृजन कला संगम के सचिव, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने वाले कवि एवं केन्द्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत हिंदी और राजस्थानी भाषा के अनुवादक एवं साहित्यकार डॉ.कैलाश मण्डेला के राजस्थानी गीतों की बहुचर्चित पुस्तक ‘हेली सुणजे ए’ को रोटेरी क्लब बीकानेर द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किये जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘बृज उर्मि पद्य पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। रोटेरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य से सबंधित साहित्यकारों को प्रतिवर्ष राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। क्लब अध्यक्ष सुनील सारड़ा तथा रोटरी क्लब प्रान्त 3053 के पी.डी.जी. अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा प्रसारित सूचना के अनुसार इस वर्ष का ‘कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार राजस्थानी और हिन्दी के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया को घोषित किया गया है। राजस्थानी भाषा का ‘‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार ‘‘रामगढ़, नोहर के लेखक पूर्ण शर्मा ‘पूर्ण’ की कहानी संग्रह ‘‘बनाम गांधी’’ को दिया जायेगा। राजस्थानी बाल साहित्य का प्रथम पुरस्कार लक्ष्मणगढ़ सीकर की महिला लेखिका विमला महरिया ‘‘मौज’’ की बाल कविता की पोथी ‘जादूगारी पोथी’ को दिया जायेगा। ‘ब्रज उर्मि अग्रवाल’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार ‘‘राजस्थानी के प्रतिष्ठित कवि गीतकार कैलाश मंडेला शाहपुरा के गीत संग्रह ‘‘हेली सुणजे ए’’ पुस्तक को घोषित हुआ है। श्री मण्डेला की अब तक ‘अणकही’, ‘मण्डाण’, ‘पता नहीं’, कुरल काव्य, ‘‘ढोला मारु का दोहा’’, ‘मौन का अर्थ’ तथा ‘किशोर गीत’ नामक पुस्तकें छप चुकी हैं। अनेक ग्रंथों के संपादन के साथ-साथ डर्फ के माध्यम से जिले एवं राज्य स्तरीय शैक्षिक अनुसंधान कार्यों का निर्देशन एवं प्रकाशन भी वे कर रहे हैं। सौ से भी अधिक शैक्षिक फोल्डर तथा अनुसंधान पत्रिका ‘शोध स्पंदन’ एवं शैक्षिक पत्रिका ‘समन्वय’ का संपादन विगत 25 वर्ष से श्री मण्डेला द्वारा किया जा रहा है। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का ‘सांवर दईया पैली पोथी पुरस्कार’ तथा केन्द्रीय साहित्य अकादमी का ‘राष्ट्रीय अनुवाद पुरस्कार’ सहित एक दर्जन से अधिक सम्मान एवं पुरस्कार उन्हें मिल चुके हैं। श्री गुप्ता के अनुसार रोटरी क्लब, बीकानेर के राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण समारोह आगामी 27 अक्टूबर, 2024 को रोटरी क्लब सभागार में होगा। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नती प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। श्री मण्डेला के पुरस्कार घोषणा से साहित्य जगत में हर्ष व्याप्त है।


Support us By Sharing