कैलाशचंद्र मुंदडा अध्यक्ष, श्याम सुंदर समदानी मंत्री निर्विरोध निवार्चित


महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड संजय कॉलोनी के चुनाव निर्विरोध संपन्न

भीलवाड़ा।महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड संजय कॉलोनी भीलवाड़ा के चुनाव निर्विरोध रूप से दिनांक 6 सितंबर 2024 को संपन्न हुए। कार्य समिति का चयन निम्न प्रकार हुआ अध्यक्ष कैलाशचंद्र मुंदडा, उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र समदानी, मंत्री श्याम सुंदर समदानी, कोषाध्यक्ष रतनलाल सांमरिया, कार्य समिति सदस्य कैलाश चंद्र डाड, सत्यनारायण सोमानी, अशोक कुमार झंवर, चंद्रेश कुमार मूंदड़ा के सासथ ही क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप मे रामराय गट्टानी, मुकेश कास्ट, बालमुकुंद राठी, लक्ष्मी लाल लढा को मनोनित किया गया। मंत्री समदानी ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन एवं प्रशासक द्वारा समिति कार्य के हस्तांतरण के उपरांत समिति का विधिवत कार्य एवं लेनदेन 1 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सभी साथी अपनी निर्धारित राशि क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के यहां प्रत्येक माह की 8 तारीख तक जमा कराने की कृपा करावे। पूर्व क्षेत्रीय प्रतिनिधि मोहन मंत्री से संबंधित सदस्य अपनी राशि जगदीश समदानी के यहां जमा कराएंगे। जिन सदस्यों ने बैंक में सीधे ही राशि जमा कराई हो वह अपनी जमा राशि की रसीद उपलब्ध करावे जिससे उनके खाते में राशि का समायोजन किया जा सके।


यह भी पढ़ें :  भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू. निकली कलश यात्रा , यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now