चतुर्वेदी को काका कालेलकर महान हिंदी सेवक सम्मान
सवाई माधोपुर 15 सितम्बर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को काका कालेलकर महान हिंदी सेवक सम्मान 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, आगरा द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में अकादमी के विधिक सलाहकार डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट, सचिव तिरवर नाथ, कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना देवी तथा मुख्य अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने डॉ. चतुर्वेदी को उनके द्वारा हिंदी की दीर्घ कालीन सेवा हेतु काका कालेलकर महान हिंदी सेवक सम्मान – 2023 प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. चतुर्वेदी शैक्षणिक जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. चतुर्वेदी की पंद्रह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके अधीन सत्रह शोधार्थी शोध कर चुके हैं। राष्ट्रीय तथाअंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक सौ पचास सेमिनारों में उन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है तथा पत्र वाचन किया है। उन्होंने अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से उनकी अनेक वार्ताएं प्रसारित हुई हैं। उन्हें अब तक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 81 सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।