वतन फाउंडेशन का कलाम रत्न अवार्ड वितरण समारोह आयोजित


वतन फाउंडेशन का कलाम रत्न अवार्ड वितरण समारोह आयोजित
पुरस्कार पाकर माता-पिता हुए भावुक

सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर वतन फाउंडेशन की ओर से 15 अक्टूबर को कलाम रत्न अवार्ड वितरण समारोह रणथम्भौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पुरानी फाॅरेस्ट बुकिंग के पीछे, हाउसिंग बोर्ड रोड पर आयोजित किया गया।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत टॉपर्स विद्यार्थियों को डाॅ. कलाम की जयंती पर कलाम रत्न देकर सम्मानित किय गया।
फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध एडवोकेट विजेंद्र कसाना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षु आईएएस यशार्थ शेखर द्वारा की गई। राजस्थान पुस्तक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश वर्मा, रणथम्भौर नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर सैयद बलीग अहमद और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि रविंद्र कसाना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य हर काल में मनुष्य में मानवता पैदा करना रहा है। शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य सामाजिक आर्थिक और सामाजिक उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है इसीलिए समाज के प्रत्येक वर्ग में शिक्षा का प्रसार हम सब का दायित्व है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यथार्थ शेखर ने कहा कि हर विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपने लक्ष्य निर्धारित करें और उसे हांसिल करने के लिए अपने आप को पूर्ण ईमानदारी के साथ समर्पित करें। विशिष्ट अतिथि रमेश वर्मा ने सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सफलता के लिए कठोर परिश्रम आवश्यक है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा ने कलाम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभाव मनुष्य के बौद्धिक, सामाजिक एवं मानसिक विकास में बाधक नहीं हो सकता अगर वो ठान ले।
टॉपर्स विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता को भी माला पहना कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों का सम्मान होता देख अभिभावक भावुक हो गए। फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों का वर्ष भर का प्रतिवेदन महिला विंग की रोमा नाज द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रोफेसर रामलाल ने बताया कि वतन फाउंडेशन की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, रामकेश मीणा, एडवोकेट दानिश खान, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, हरकचंद जैन, नरेंद्र शर्मा, नईम अख्तर, राजेंद्र जोलिया, शादाब खान, गणेश योगी, महेश योगी, आशिब राजा, विमल पांडे, सुनीता मधुकर, रजनी लक्षवाल, सावित्री बैरवा, विजयलक्ष्मी, इरफान, राजेन्द्र वर्मा, गणेश योगी आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now