कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। गांव माल में स्थित मां काली की प्रतिमा अनावरण को लेकर बुधवार को सुबह 151 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा हिरण नदी नागनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित वाल्मीकि समाज सेवा आश्रम से शुरू होकर थांदला रोड,मामाजी मूर्ति,गणपति मंदिर,अम्बे माता मंदिर,पीपली चौराहे सब्जी मंडी, शहीद भगत सिंह बस स्टेंड,रतलाम रोड होते हुए माल मंदिर पहुंची। प्राण प्रतिष्ठा व पूजनोत्सव व विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ समारोह हुआ। कलश सह शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ मां के भक्तगण शामिल हुए। मां काली की स्थायी मूर्ति की स्थापना को लेकर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा कार्यक्रम को सहज व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में वाल्मीकि समाज सेवा आश्रम के नरसिंह गिरी ने पूरे कलश यात्रा को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कलश यात्रा में सक्रिय भक्त सक्रिय देखे गए।