हिंदू नववर्ष पर निकाली कलश यात्रा, गूंजे श्रीराम के जयकारे


विशाल शोभा यात्रा जगह-जगह पुष्प का सागर स्वागत किया गया

राम लक्ष्मण राधा कृष्ण के पात्रों की झाकी निकली गई

आर्य समाज द्वारा 150 वर्षीय की स्थापना दिवस हवन यात्रा शोभायात्रा में सम्मिलित हुई

कुशलगढ़|शोभायात्रा के पूर्व टाउन हॉलपरिसर में संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिनअर्ध संचालन प्रणाम दिया गया। नगर में इस वर्ष उत्साह के साथ हिंदू नव वर्ष रविवार को मनाया गया। नगर के हिंदू समाज के लोगों के द्वारा पूर्व से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी थी। वहीं हिंदू नव वर्ष के दौरान सैकड़ों की संख्या में बालिकाओं और महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाल कुशलगढ़ नगर का भ्रमण किया।कुशलगढ़ नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह चौक चैराहों पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। हिंदू नववर्ष को लेकर मातृ शक्ति में काफी उत्साह देखने को मिला। शोभा यात्रा टाउन हॉल से प्रारंभ हुई काला गोरा भैरव मंदिर कमेटी, भाजपा नगर मंडल,राजस्थान शिक्षक संघ,तिलक नवयुवक मंडल सहित कई मंडलों ने पुष्प वर्षा कलश यात्रा पर की गई। पीपली चौक,नहेरूमार्ग,नीलकंठ महादेव,सरदार पटेल मार्ग गांधी चौक,बिहारी मंदिर,सुभाष मार्ग,अंबेमाता गणपति मंदिर टिमेडा बस स्टेंड से वापस टाउन हॉल पर समापन हुआ। पूरे शोभा यात्रा के दौरान सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल छोटी-छोटी बच्चियां और महिलाएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। बच्चे, जवान, बुजुर्गों सहित हिंदू समाज के लोगों ने शोभा यात्रा में भाग लिया । नगर की गलियां जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। पूरा नगर भगवामय होते दिखाई दिया। टाउन हॉल में धर्म सभा के पश्चात शोभा यात्रा में सम्मिलित सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी हिंदू समाज के लोग एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष बधाई देते हुए नजर आए। वहीं पूरे शोभा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक खंड संचालक कैलाश राव, महाविद्यालय विभाग संयोजक,हेमंत गायरी राकेश कोठारी हिंदू नव वर्ष स्वागत समिति संयोजक अजय निगम,सह संयोजक राघवेश चरपोटा,पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर कलश यात्रा संयोजकएडवोकेट हरेंद्र पाठक सहसंयोजक मधुबाला राव पूर्व नपा अध्यक्ष ललिता सोनी,बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष रेखा जोशी,उद्योगपति मुकेश अग्रवाल,नपा अध्यक्ष जितेंद्र अहारी बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now