नदबई ब्राहृमण समाज की बैठक में लिया निर्णय, ब्राहृमण धर्मशाला में बैठक सम्पन्न
नदबई|नगर रोड स्थित ब्राहृमण धर्मशाला में रविवार को लखन पाठक की अध्यक्षता में ब्राहृमण समाज की बैठक हुई। जिसमें अक्षया तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। बाद में अक्षय तृतीया पर कलश यात्रा व भगवान परशुराम अभिषेक एवं 25 मई को आकर्षक झांकी व बैण्ड-बाजे के बीच परशुराम शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव लिया। बाद में ओमवती लवानिया को संयोजक नियुक्त करते हुए कलश यात्रा व अभिषेक कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में महामंत्री मदनमोहन उपाध्याय, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश बौहरा, डॉं हिमांशु कटारा, पार्षद हरीश कटारा, प्रदीप उपाध्याय, त्रिलोक शास्त्री, भगवत उपाध्याय, दामोदर शर्मा अटारी, हरीमोहन गौतम, महेश पाठक, जगमोहन कटारा, परमानन्द सिरसई, रघु उपाध्याय, कैलाश चंद पिपरऊ, रविन्द्र तिवारी, यादवचंद लवानिया, अमित बहरामदा आदि मौजूद रहे।