श्रीराम कथा का आयोजन; निकली कलश यात्रा, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत


श्री राम कथा जैसे अनेकों धार्मिक आयोजन संपूर्ण शहर को छोटी काशी और धर्मनगरी बनाने में निभा रहे अहम भूमिका- डॉ.हेमंत शर्मा, अध्यक्ष ब्राह्मण समाज,शिक्षाविद एवं प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। शहर में किरण पैलेस में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा की कलश यात्रा का शुभारंभ नई अनाज मंडी स्थित हनुमान मंदिर से किया गया ! विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन एक डी युवा जिलाध्यक्ष धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त कलश यात्रा का ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी अध्यक्ष,विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री एवं शिक्षाविद डॉ. हेमंत शर्मा के सानिध्य में समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से गुलकंदी स्कूल के सामने पुष्पवर्षा कर स्वागत,अभिनंदन किया गया!इस अवसर पर डॉ. हेमंत शर्मा ने कहा कि गंगापुर शहर छोटी काशी,धर्मनगरी के रूप में आस-पास के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखता है इस पहचान को निरंतर बनाए रखने में संपूर्ण शहर में आए दिन होने वाले श्रीमदभागवत कथा, श्रीराम कथा,शिवपुराण,गौ कथा सहित अनेक बड़े धार्मिक आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं! यह सभी आयोजन सनातन धर्म की अक्षुण्णता और अखंडता के आधार स्तंभ है! विप्र फाउंडेशन युवा जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि उक्त अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा बम्बई वाले,जितेंद्र शर्मा,विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष शिवचरण शर्मा अन्ना,संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा, विप्र फाउंडेशन युवा जिलाध्यक्ष धनेश शर्मा,मिथलेश व्यास,बालकृष्ण शर्मा,सतीश शर्मा,दुर्गेश शर्मा,कौशल बोहरा,राजेंद्र सहजपुरा,महेश शर्मा,राजाराम शर्मा ,राजू आरटीओ सहित समाज के अनेक गणमान्य ब्रह्मजन उपस्थित रहे!


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now