श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा


श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

कामां। कस्बे के कनवाडा रोड स्थित बांके बालाजी मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के शुभारंभ से पूर्व कस्बें के प्रसिद्ध गोविन्द देव वृन्दारानी मन्दिर से पूजा अर्चना कर बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने मंगल कलशो के साथ नगर परिक्रमा की नगर परिक्रमा के दौरान लगाए भगवान के जयकारों से पूरे कस्बे का माहौल धर्ममय हो गया।
महंत पंडित श्रीनाथ शर्मा ने बताया कि श्रीमद भागवत सप्ताह कथा का वाचन योगीराज विनोद शास्त्री महाराज द्वारा दस फरवरी शनिवार तक प्रतिदिन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर 11 फरवरी से श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन शुरू होगा जो 13 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद 13 फरवरी की रात्रि को ही भजन संध्या कीर्तन का संस्कृति कार्यक्रम होगा और उन्होंने बताया। 14 फरवरी को बसंत पंचमी पर श्री बालाजी महाराज के भव्य फूल बंगला श्रंगार दर्शन छप्पन भोग दर्शन हवन व महाआरती दर्शन होंगे जिनके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।


यह भी पढ़ें :  शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान, अब तक लिये 109 नमूने
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now