सूरौठ। समीप के गव धाधरैन में देवस्थान ब्रह्मचारी बाबा की बगीची में मंगलवार को सर्व समाज के सहयोग से भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं एवं धर्म प्रेमी लोग शामिल हुए। कलश यात्रा में आचार्य घनानंद महाराज सहित कई धार्मिक लोग विशेष रूप से शामिल हए। सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश पाराशर ने बताया कि सभी गांव वासियों के सहयोग से भागवत कथा शुरू की गई है। कलश यात्रा ठाकुर जी का मंदिर, नरसिंह जी का मंदिर, देवी दुर्गा का मंदिर और बालाजी मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने धार्मिक धुन पर नृत्य किया तथा मंगल गीत गाए। कलश यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की तथा आचार्य घनानंद महाराज का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कथा के पहले दिन आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। भागवत सुनने से पुण्य तो मिलता है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। भागवत कथा का समापन 29 अक्टूबर को भंडारे के साथ होगा।