मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत नागरिक सुरक्षा के द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा
प्रयागराज। नागरिक सुरक्षा प्रयागराज द्वारा चैक स्थित लोकनाथ चैराहें के पास ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे से वीर योद्धाओं की मिट्टी कलश में लेकर वीर सपूतों को नमन करते हुए विभिन्न स्थानों से होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक कलश यात्रा निकाली गयी। कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वीर भूमि की पवित्र माटी को नमन करते हुए कलश पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कलश को नागरिक सुरक्षा कार्यालय, कटरा में स्थापित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय कैम्पस में उप नियंत्रक नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता, सहायक नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी द्वारा उपस्थित 150 वार्डेन पदाधिकारियों के समक्ष वीरों को नमन करते हुए प्रेरणादायक गाथा प्रस्तुत की गयी एवं वृक्षारोपण किया गया।