सवाई माधोपुर 11 जनवरी। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर समिति व लवकुश कालोनी के तत्वावधान से पर महाशकतेश्वर महादेव मंदिर से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर तक भव्य अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में 101 कलश व धर्म ध्वज लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।
कलश यात्रा उपरांत पौषबड़ा कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप सभापति मेघा वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति रमेश कुमार बैरवा व पार्षद रवींद्र सिंह, देवेन्द्र गौतम, कैदार सैनी, तनवीर अहमद, रामसिंह गुर्जर, शेखर, दीपक बैरवा, शंकर प्रजापत, पदम जैन, जिनेन्द्र शर्मा, रितेश भारद्वाज, पुरषौत्तम जौलिया, राम भजन बैरवा, हनुमान प्रसाद सैनी, प्रीतम चौधरी, नीरज मीणा, शेट्टी जैन आदि उपस्थित रहे। मंदिर समिति व कालोनिवासियों ने माल्यार्पण और शाखा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। सभापति व पार्षदों द्वारा पौष बड़े वितरण कर कार्यक्रम मे अपना सहयोग दिया।