सूरौठ। कस्बे के मुरली मनोहर जी मंदिर परिसर में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा के दौरान संपूर्ण कस्बा धर्ममय हो गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं एवं धर्म प्रेमी लोगों ने भाग लिया। मंदिर के महंत गोपाल शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे मुरली मनोहर जी मंदिर से शुरू हुई तथा कस्बे के बाजार, पुलिस चौकी सर्किल, मस्जिद चौराहा व कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में भागवत कथा का वाचन करने वाले आचार्य बृजवासी शास्त्री वृंदावन वाले सहित सर्व समाज के काफी लोग शामिल हुए। कलश यात्रा का कस्बे में कई स्थानों पर अभिनंदन किया गया। कथा के पहले दिन आचार्य बृजवासी शास्त्री ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। नित्य नियम से भागवत सुनने से मनुष्य के मन को शांति तो मिलती है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। भागवत कथा के दौरान भजन संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।