सूरौठ। यहां बयाना मार्ग स्थित उदासी का बाग मंदिर परिसर में सभी कस्बा वासियों के सहयोग से बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं एवं धर्म प्रेमी लोग शामिल हुए। भक्त मंडल के सदस्य समय माली एवं प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि कलश यात्रा सुबह साढ़े नौ बजे के करीब उदासी का बाग मंदिर से शुरू हुई तथा बस स्टैंड, स्टेशन रोड, मुख्य चौराहे, बाजार एवं प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में भागवत आचार्य घनानंद महाराज को सम्मान के साथ निकाला गया। कलश यात्रा में महिलाओं एवं धर्म प्रेमी लोगों ने धार्मिक धुन पर नृत्य किया। कथा के पहले दिन आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। भागवत सुनने से मन को शांति तो मिलती है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।