बाई जट्ट में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजों के साथ निकाली कलश यात्रा

Support us By Sharing

सूरौठ। गांव बाई जट्ट में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं एवं धर्म प्रेमी लोग शामिल हुए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निवासी भरत लाल शर्मा, रामेश्वर शर्मा, जस्टिस सतीश शर्मा,विधी अधिकारी टीकाराम शर्मा एवं बालकृष्ण शर्मा की ओर से भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा सुबह राजकीय सीनियर स्कूल से शुरू हुई तथा गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में भागवताचार्य मिथिलेश शास्त्री झारैडा, कथा का आयोजन करने वाले यजमान सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी लोग एवं महिलाएं शामिल रही। कलश यात्रा में सूरौठ तहसील, हिंडौन, महू एवं चौबीसा क्षेत्र से काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिरकत की। कलश यात्रा का रास्ते में कई स्थानों पर अभिनंदन किया गया एवं पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा से पहले विधिवत रूप से कलश पूजन किया गया। कथा के पहले दिन आचार्य मिथिलेश शास्त्री ने भागवत कथा का महत्व बताया। आचार्य ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। नित्य नियम से भागवत सुनने से पुण्य तो मिलता है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।


Support us By Sharing