श्री चारभुजा महिला मण्डल, पुराना शहर द्वारा गोपाल द्वारा मन्दिर मे होगा आयोजन
भीलवाड़ा। श्री चारभुजा महिला मण्डल, पुराना शहर भीलवाड़ा की ओर से संगीतमय श्रीशिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 3 मार्च, सोमवार से 9 मार्च रविवार तक बडे मंदिर के पीछे स्थित श्री गोपाल द्वारा मंदिर मे किया जा रहा है। कथा से पुर्व युवाचार्य महंत स्वामी श्री मणि महेश चैतन्य जी महाराज (श्री पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर चैतन्य आश्रम मैनपुरिया मंदसौर) के सानिध्य मे प्रातः 11 बजे दुदाधारी मंदिर सांगानेरी गेट से गोपाल द्वारा मन्दिर तक गाजे बाजे के साथ भजनों पर झूमते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। व्यासपीठ पर युवाचार्य महंत स्वामी श्रीमणि महेश चैतन्य जी महाराज के मुर्खाबिन्द से की कथा प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से सायं 05 बजे तक नियमित चलेगी। चैतन्य जी महाराज ने बताया कि श्रीशिव पुराण कथा जीवन में प्रेरणा देती है। उन्होंने सत्कर्म के मार्ग पर चलने और जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश दिया। शोभायात्रा मे चारभुजा माहिला मंडल से मंगला सोनी, चन्दा सोनी, मंजू बाहेती, चन्द्र कांता बाहेती, मीना टिक्कीवाल, गोरी लाहोटी, लाली सीकड, मुन्ना सीकड, चाँदी बाई तेली, विमला सेनी, सीमा बिडला, सहित छीतरमल बाहेती, गोपाल जागेटिया कैलास भदादा, शिव बिडला, विजय सोनी, आदित्य मालीवाल, रामनारायण बाहेती, जगदीश लाहोटी, सुरेश सेन आदि उपस्थित थे।