श्रीश्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकल गई कलश यात्रा


सवाई माधोपुर 6 फरवरी। जिला मुख्यालय के पुराने शहर में गीता भवन के पास 8 फ़रवरी को खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा। इसी के उपलक्ष में गुरुवार से विधिवत पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान शुरू हुए।
कार्यक्रम आयोजक एवं श्याम भक्त चंद्र मोहन गौतम ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के तहत गुरुवार को गीता भवन के पास स्थित दानवीर बालाजी से श्याम बाबा की मूर्ति के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे काफ़ी संख्या में महिलाए सिर पर कलश धारण किए नजर आयी। मुख्य आयोजन 8 फ़रवरी को आयोजित होगा। श्याम भक्त चंद्र मोहन गौतम ने बताया कि उनके द्वारा लिए गये संकल्प से बाबा के मंदिर का निर्माण करवाया गया है। मुख्य आयोजन में समस्त श्याम भक्त सादर आमंत्रित है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now