सवाई माधोपुर 6 फरवरी। जिला मुख्यालय के पुराने शहर में गीता भवन के पास 8 फ़रवरी को खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा। इसी के उपलक्ष में गुरुवार से विधिवत पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान शुरू हुए।
कार्यक्रम आयोजक एवं श्याम भक्त चंद्र मोहन गौतम ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के तहत गुरुवार को गीता भवन के पास स्थित दानवीर बालाजी से श्याम बाबा की मूर्ति के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे काफ़ी संख्या में महिलाए सिर पर कलश धारण किए नजर आयी। मुख्य आयोजन 8 फ़रवरी को आयोजित होगा। श्याम भक्त चंद्र मोहन गौतम ने बताया कि उनके द्वारा लिए गये संकल्प से बाबा के मंदिर का निर्माण करवाया गया है। मुख्य आयोजन में समस्त श्याम भक्त सादर आमंत्रित है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।