कुशलगढ़|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अनुसंशा पर कमल किशोर पंड्या सेवानिवृत अभियंता ( विद्युत विभाग) को जिला मंत्री विप्र फ़ाउंडेशन नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी विप्र फ़ाउंडेशन जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि पंड्या की नियुक्ति से आगामी कार्यक्रमो मे अच्छा सहयोग प्राप्त होगा।