Kaman : निःशुल्क न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर

Support us By Sharing

निःशुल्क न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर

कामां-रविवार को कामां की अग्रवाल धर्मशाला में जिंदल हॉस्पिटल एवं हेल्थ एजुकेशन एंड लाइवली हुड चैरिटेबल ट्रस्ट भरतपुर और अग्रवाल समाज समिति कामाँ के सौजन्य से निःशुल्क न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर का आयोजन किया गया|
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लालचंद सिंघल ने बताया कि अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के बाद शुरू हुए निःशुल्क न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर में मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप गोवर्धन चौहान ने करीब 120 मरीजों को सिरदर्द, चक्कर आना, रीढ़ का कैंसर, मिर्गी के दौरे, कमर दर्द, मैनिंगोसील, दिमाग़ में खून जमना, रीढ़ की हड्डी टूटना, रीढ़ की नसों की गाँठ,मुँह टेढ़ा होना, गर्दन का दर्द, दिमाग़ का कैंसर, सिर की चोट,आदि बीमारियों का निःशुल्क इलाज और परामर्श दिया|शिविर मे रमेश मंगला, खेमचंद अध्यापक बृजमोहन गर्ग ,योगेश मंगला सहित अग्रवाल समाज के अन्य लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया|
P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *