Kaman : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे कैंटरा गाड़ी, पुलिस ने पकड़ी, वाहन चोर फरार

Support us By Sharing

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे कैंटरा गाड़ी, पुलिस ने पकड़ी, वाहन चोर फरार

कामां- जुरहरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गांव खैरावा से एक कैंटरा गाड़ी को जप्त किया है कार्यवाही के दौरान वाहन चोर पुलिस पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए|
जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि
मुखबिर की सूचना पर गॉव खैरावा से एक आयशर कैन्ट्रा गाडी को संदिग्ध अवस्था में मिलने पर जप्त किया गया था जिसकी जाँच की गई तो यह केन्ट्रा गाडी को वाहन चेर आशिक उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू मेव निवासी जीराहेड़ा थाना जुरहरा, हासिम पुत्र कल्लू मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा व समीन पुत्र कमालुद्दीन मेव निवासी खैरावा थाना जुरहरा बाहर से चोरी कर लाये थे परन्तु पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान तथा सुदर्शन चक अभियान के दौरान गांवों में दी जा रही दबिश से घबराकर वाहन चोरो ने इस गाडी को गॉव खैरावा में खड़ा कर दिया था। गाडी के नम्बर को राजकॉप ऐप्प डालने से आये इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर तथा गाडी पर अंकित चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर अलग-अलग पाए गए आरोपी चोरी की केन्ट्रा गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे थे
जुरहरा पुलिस द्वारा नम्बर प्लेट पर फर्जी नम्बर अंकित कर उपयोग में लेने पर आरोपी आशिक उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू मेव निवासी जीराहेडा जुरहरा ,हासिम पुत्र कल्लू मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा,समीन पुत्र कमालुद्दीन मेव निवासी खैरावा थाना जुरहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी |

P. D. Sharma

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *