Kaman : अन्नदान प्रकल्प में 140 कट्टे गेहूं अपना घर आश्रम भरतपुर भेजे


अन्नदान प्रकल्प में 140 कट्टे गेहूं अपना घर आश्रम भरतपुर भेजे

कामां 28 मई। अपना घर सेवा समिति इकाई कामां द्वारा भामाशाहों के सहयोग से अन्नदान प्रकल्प के तहत द्वितीय किस्त के रूप में 140 कट्टे गेहूं अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर भेजे गए। समिति के पदाधिकारियों ने गेहूं से लदे ट्रेक्टर को हरी झंडी दिखा अनाज मंडी से रवाना किया।
अपना घर सेवा समिति इकाई कामा के अध्यक्ष खेमराज मातुकी वालों ने बताया कि अन्नदान प्रकल्प योजना के तहत द्वितीय किश्त के रूप में 140 कट्टे गेहूं अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर भेजे गए और साथ ही एक लाख सात हजार के चेक भी जमा कराए गए। इस कार्य में सभी स्थानीय भामाशाहो के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया हैं।
सचिव हरप्रसाद नाटाणी के अनुसार प्रतिवर्ष कामा इकाई द्वारा भरतपुर आश्रम में निवासित असहाय, लावारिश, विक्षिप्त प्रभुजीओं को भोजन हेतु अन्न का सहयोग प्रदान किया जाता है। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 250 कट्टे गेहूं भेजा गया था। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी संजय जैन बड़जात्या, प्रेमचंद शर्मा, हरि कुम्हेरिया, हरप्रसाद नाटाणी, सुनील तमोलिया, मंडी समिति के पल्लेदार यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। अपनाघर आश्रम भरतपुर में वर्तमान में लगभग 5000 प्रभु स्वरूप खंडित व्यक्ति आवसरत हैं। जिनकी देखभाल और सेवा बड़ी ही शिद्दत से की जा रही है।
अपनाघर आश्रम में अनोखे तरीके से आवश्यकताओं की चिट्ठी प्रभु अर्थात भगवान के नाम लिखी जाती है और स्वतः ही दानदाता आगे बढ़ आवश्यकता की पूर्ति कर देते हैं। सम्पूर्ण भारत मे 57 आश्रम और 41 सेवा इकाई सेवा के इस कार्य में संलग्न होकर प्रभुजीओं की सेवा में समर्पित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now