Kaman : अशोक बने सैनी समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष

Support us By Sharing

अशोक बने सैनी समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष

कामां 16 मई। सैनी समाज छात्रावास पहाड़ी रोड कामां पर सैनी समाज कल्याण परिषद् संस्थान के चुनाव छगनलाल सैनी एवं सुंदर लाल सैनी चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इन्द्रौली के सरपंच अशोक सैनी को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कामां कस्बे की राधा कॉलोनी निवासी अशोक सैनी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
जानकारी के अनुसार संपन्न चुनावों में योगेश कुमार सैनी को कामां तहसील अध्यक्ष व रतन सैनी इन्द्रौली को उपाध्यक्ष बनाया गया, नरेश सैनी को जुरहरा तहसील अध्यक्ष व रामस्वरूप सैनी को पहाड़ी तहसील अध्यक्ष बनाया गया द्यनवीन कार्यकारिणी को निष्ठा व लगन पूर्वक सामाजिक कार्य करने की शपथ दिलाई गईद्य इस मौके पर मौजूद सैनी समाज के लोगों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक सैनी सहित सभी पदाधिकारियों का माला व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रूपबसंत सैनी, सर्वेश, दौलत राम सैनी, पूर्व पार्षद शिवराम, लालाराम, मधुबन, विष्णु, भूपेंद्र, दीपक, उदय भान, सतीश, लक्ष्मण पार्षद, प्रकाश, मुकेश टोपी, निरंजन सैनी, गुलशन, महेश, थानसिंह, खेमचंद, हेमेंद्र हरसोलिया, खुशीराम, सुनील, कृष्णा गहलोत सलाहकार, एवं सैनी समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *