कामां बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, त्रिलोकचंद सैनी बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


कामां बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, त्रिलोकचंद सैनी बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

कामां। कामां बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी जीतेंद्र कुमार की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें त्रिलोकचंद सैनी को अध्यक्ष व हाकम खान को कोषाध्यक्ष चुना गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र रोहिला व संजय कौशल एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में त्रिलोकचंद सैनी ने अपने प्रतिद्वन्दी संदीप अग्रवाल को 45 वोटो से पराजित किया। विजयी हुए त्रिलोकचंद सैनी को 67 वोट मिले जबकि संदीप अग्रवाल को 22 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में 39 मतों से हाकम खान निर्वाचित हुए हाकम खान को 64 मत व विनयामिन खान को 25 मत प्राप्त हुए। त्रिलोकचंद सैनी के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एडीजे विजय सिंह महावर,एसीजेएम ज्योति सिंह मीणा सहित अधिवक्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now