कमलेश सोमानी (भगवानपुरा) बने पार्वती सेवा संस्थान के अध्यक्ष


भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) पार्वती सेवा संस्थान भीलवाड़ा के चुनाव में दो वर्ष हेतु नवीन नेतृत्व कमलेश सोमानी भगवानपुरा को सौंपा गया। कार्यक्षेत्र भीलवाडा चित्तौडगढ़ से बढ़ाकर अजमेर जिले को जोड़ने की स्वीकृति प्रदान की। माहेश्वरी समाज के सदस्यों की उपलब्धियां संस्थानों का सहयोग मृतक को श्रद्धांजली, गाँव परिचय, जनपुकार को स्थान देने वाली आंतरिक संचालन की जानकारी का प्रयास रहता है। संस्थान संरक्षक रामराय सेठिया, रामस्वरूप राठी, राधेश्याम खटोड व पुर्व अध्यक्ष कमलनयन लढ़ा ने सफल संचालन पर हार्दिक आभार ज्ञापित किया।


यह भी पढ़ें :  शहीद दिवस पर दस्तक संस्था द्वारा सलाम-ए-भगत सिंह कार्यक्रम का आयोजन हुआ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now