कंडेरा कर्ण समाज ने नववर्ष मिलन समारोह मनाया


सवाई माधोपुर 13 जनवरी। संपूर्ण कंडेरा कर्ण समाज महासंघ भारत के तत्वाधान में सोमवार को एक दिवसीय नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन आलनपुर स्थित मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें कंडेरा कर्ण समाज के जयपुर, करौली, भरतपुर, इंडोन सिटी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, व स्थानीय अल्लापुर सुखवास, बहरावंडा खुर्द, छाण, खंडार, बालेर, आदि गांवों के समाज बन्धु पहुंचे। कंडेरा कर्ण समाज का यह नववर्ष मिलन समारोह सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और शाम 8 बजे तक चला।
आयोजक सत्यप्रकाश भडोर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान ने बताया कि इस नववर्ष मिलन समारोह में मुख्य अतिथि लटूर लाल सासना विशिष्ट अतिथि रामकिशोर कर्ण बालेराम पंवार व अध्यक्षता बद्रीलाल कर्ण ने की। मंच संचालन सुरेश कर्ण, एवं बसन्त कुमार शास्त्री प्रदेश महासचिव के द्वारा की गई। आयोजन रूपकिशोर सेवानिवृत प्रधानाचार्य की देखरेख में हुआ।
नववर्ष मिलन समारोह में समाज बंधुओं के द्वारा समाज में फैली हुई कुरीतियां को दूर करने व शिक्षा पर विशेष जोर देने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज बंधुओं ने अपनी बाते रखी और समाज को एक सूत्र में बांधकर समाज हित में कार्य करने पर बल दिया गया।
कंडेरा कर्ण समाज के आयोजित नववर्ष मिलन समारोह ओर विचार गोष्ठी में बालिका शिक्षा पर विशेष जोर, गरीब व विधवाओं परिवारों के बालक बालिकाओं के लिए समाज के द्वारा विशेष सहयोग करने पर बल दिया गया।सामाजिक कुरीतियां को दूर करने व जिला स्तर सरकार के द्वारा समाज की लाइब्रेरी व हास्टल की भूमि प्रदान करने, दहेज प्रथा निषेध, प्रत्येक वर्ष सम्मान समारोह मनाने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मोहित भडोर, महेश चंद, जयसिंह सहित समाज बन्धु मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now