कन्या पूजन मातृ शक्ति की आराधना का प्रतीक- राणावत


कुशलगढ|विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन विद्यालय कलिंजरा द्वारा अंबा माता मंदिर परिसर पर कन्या पूजन का आयोजन करवाया गया जिसके मुख्य यजमान केसरीमल पटेल सरपंच नाल रहे।पंडित राजेश जोशी के सानिध्य में मुख्य यजमान एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को पूजन विधि से कन्या पूजन करवाया गया।केसरीमल पटेल द्वारा 93 कन्याओं को माला पहनाकर उपहार स्वरूप पानी की बोतले प्रदान की गई।प्रबंध समिति सरक्षक गजराज सिंह राणावत ने कहा की कन्या पूजन मातृ शक्ति के आराधना का प्रतीक है। कार्यक्रम में अध्यक्ष कमल पटेल कोषाध्यक्ष मोहनलाल जोशी राजेंद्र जमड़ा फकीरचंद पटेल मणिलाल कलाल पवन पंचाल उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना जोशी परेश पंड्या अजय भट्ट अर्जुन डोडियार प्रमिला भगोरा प्रियल यादव सुरेश कटारा का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। संचालन संस्थाप्रधान महेंद्र सिंह राव ने किया एवं आभार सचिव पवन सोनी ने माना।


यह भी पढ़ें :  विभिन्न समाजों को आवंटित भूमि पर छात्रावास व लाइब्रेरी निर्माण का किया शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now