देव दर्शन में शामिल होकर लोंगो ने किये सम्पूर्ण कृष्ण दर्शन
करौली|राधा मदन मोहन नगर परिक्रमा समिति के सयोंजक और देव दर्शन यात्रा के आयोजक जीतू शुक्ला ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव के दिन से सनातन संस्कृति और आध्यत्म का प्रसार प्रचार और नव पीढ़ी कों अपने सनातन संस्कृति व मंदिर जाने के महत्व कों प्रसारित करने के उद्देश्य से यात्रा आरम्भ की गई। जिसका समापन सम्पूर्ण कृष्ण दर्शन के साथ प्रदेश की राजधानी जयपुर में हुआ जहाँ अनेकों राजनैतिक हस्तियों ने शिरकत करते हुए इस यात्रा कों सनातन संस्कृति में मील का पत्थर साबित होना बताया।
कार्यक्रम आयोजक जीतू शुक्ला ने बताया की देव दर्शन यात्रा में अंतिम पड़ाव सम्पूर्ण कृष्ण दर्शन में करौली स्थित मदन मोहनजी जिनको चरण दर्शन गोपीनाथ जी वक्षस्थल दर्शन और गोविन्द देव जी जयपुर मुखारबिन्द दर्शन कों सम्पूर्ण कृष्ण रूप में माना जाता है। जिनके एक दिन में दर्शन लाभ प्राप्त करने पर मोक्ष प्राप्ति का फल प्राप्त होता है
के दर्शनों कों कल मंगला आरती के दर्शन के बाद सैकड़ो भक्तजनों के साथ रवाना हुए जहाँ मंदिरो में आरती आयोजन हुए और “हरे रामा हरे कृष्णा” का कीर्तन किया जहाँ अनेकों साधु संत इसकॉन मंदिर के जगत जमुना प्रभु सहित भारतीय जनता पार्टी के उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पुनियाँ, करौली के पूर्व जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता लोकेश चतुर्वेदी, जयपुर नगर निगम के पूर्व उपमाहापौर मनीष पारीक, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, पूर्व युवा विकास बोर्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी,आदि ने भक्तों के साथ मंदिरो में उपस्थित रहकर पूजा आरती में भाग लिया। और इस देव दर्शन यात्रा कों सनातन संस्कृति का श्रेष्ठ कार्य बताया वही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फोन कर देव दर्शन यात्रा के सफल होने पर यात्रा आयोजकों कों बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम आयोजक जीतू शुक्ला ने बताया की यात्रा में अनेकों बुजुर्ग महिलाओं सहित अनेकों लोग शामिल रहे जिनमे रणवीर सिंह, मुकेश शर्मा उर्फ़ मुला, बिरजू तमोली, शिम्भु दयाल सैन, वेदप्रकाश सारस्वत ,विजय शर्मा, दिनेश शर्मा, गोपाली शर्मा, नीलम कँवर,पिस्तादेवी सहित अनेकों भक्तगण उपस्थित रहे।
अक्षय शर्मा

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.