पीलूपुरा में गुर्जर समाज के युवाओं का धरना जारी, आज आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा
सूरौठ|तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में शेष रहे 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर गांव पीलूपुरा के पास शहीद स्थल पर चल रहा गुर्जर समाज के युवाओं का धरना सोमवार को छठवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर रीट अभ्यर्थियों एवं गुर्जर समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि गांव पीलूपुरा स्थित शहीद स्थल पर 23 मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुर्जर समाज के लोग शिरकत करेंगे तथा आरक्षण आंदोलन के दौरान मरने वाले गुर्जरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर अड्डा ने बताया कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रमुख केंद्र रहे गांव पीलूपुरा में हिंडोन बयाना मार्ग के पास शहीद स्थल पर काफी संख्या में एमबीसी वर्ग के युवा पिछले 6 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। बताया गया कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझौते पर राज्य सरकार खरा नहीं उतर रही है। गुर्जर ने बताया कि 23 मई को पीलूपुरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी जिसमें देशभर से गुर्जर समाज के लोग आएंगे।
अक्षय शर्मा