Karauli : 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में लोक हितकारी(क्रिएटिव) के छात्र शुभम शर्मा ने फहराया परचम

Support us By Sharing

12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में लोक हितकारी(क्रिएटिव) के छात्र शुभम शर्मा ने फहराया परचम

डमी एडमिशन का सहारा लेकर गुमराह नही…रेगुलर विद्यार्थियों का सही परिणाम

राजस्थान बोर्ड का 12 वीं विज्ञान वर्ग 2023 का परीक्षा परिणाम हाल ही में जारी हुआ है। जिसमे एक बार फिर लोक हितकारी (क्रिएटिव) के विधार्थियो ने अपना परचम फहराया है।
विद्यालय निदेशक धीरज शुक्ला ने बताया कि संस्था के छात्र शुभम शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा ने 97. 20 प्रतिशत के साथ करौली को टॉप किया है।
शुक्ला ने बताया कि शुभम एक गरीब परिवार से ब्लॉन्ग करता है। जिसके पिता एक प्राइवेट विद्यालय में नोकरी करते है। शुभम ने शुरुआत से ही मेहनत और लगन के साथ अध्ययन किया है। वह शुरू से ही घर पर ही रहकर रोज 6-7 घण्टे पढ़ाई करता था। और आगे ssc की तैयारी करना चाहता है। शुभम ने फिजिक्स विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए है।
वही सिमरन सिंघल पुत्री विष्णु चंद सिंघल ने 96.80 प्रतिशत, नंदिनी शर्मा पुत्री ओम प्रकाश शर्मा ने 95.80 प्रतिशत और यशिका गुप्ता पुत्री पवन गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर करौली का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कुल 4 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। जबकि 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
संस्था के धीरज शुक्ला ने बताया कि लोक हितकारी क्रिएटिव के विद्यार्थियों का यह परिणाम बिना ट्यूशन/ कोचिंग के हैं। जिसकी पुष्टि बच्चों एवं अभिभावकों से की जा सकती है।

अक्षय शर्मा


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *