बाल विवाह मुक्त करौली अभियान

Support us By Sharing

जागरूकता शिविर एवं ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

करौली 8 नवम्बर। जिलें में देवउठनी एकादशी एवं अन्य अबूझ सावों पर आयोजित होने वाले विवाह आयोजनों में बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एक्शनएड यूनिसेफ करौली के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शिविर एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय बैठकों का आयोजन किया किया गया।
एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय महाविद्यालय करौली में एवं ब्लॉक स्तरीय बैठक पंचायत समिति सभागार करौली में आयोजित की गई। जागरूकता शिविर में जिला बाल कल्याण समिति, अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, फजले अहमद, प्राचार्य बिश्राम बैरवा, प्रोफेसर डॉ. गुंजन महिला सेल प्रभारी, संरक्षण अधिकारी सविता शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाईन से श्रीदेवी आदि ने शामिल होकर बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जोर दिया ओर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के साथ बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। एवं बाल विवाह की शिकायत जिला कंट्रोल रूम एवं चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर पर देने हेतु प्रेरित किया। दूसरी ओर पंचायत समिति स्तरीय बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी, बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद, फरीदा शाह, संरक्षण अधिकारी सविता शर्मा, पीएलवी राधारामण सारस्वत, ग्राम स्वराज संस्था से विजय सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति करौली, बलदेव श्रम निरीक्षक सहित ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सहायक, मनरेगा मेट, धर्म गुरु, सेवा प्रदाता, एवं हितधारकों ने भाग लिया जिसमें सहायक निदेशक रिंकी ने बताया है कि देवउठनी एकादशी एवं अन्य अबूझ सावों पर आयोजित होने वालें विवाह आयोजनों में बाल विवाह नही हो इसके लिए बाल विवाह मुक्त करौली अभियान का शुभारंभ किया गया है। अभियान के अंतर्गत जिलें में स्कूल, कॉलेज, पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर जागरूकता शिविर, बैठक, रैलियों का आयोजन कर आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जागरूक कर बाल विवाह रोकने एवं बाल विवाह होने की स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 जिला स्तरीय कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07464-251335 एवं स्थानीय बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को सूचना देने के लिए आमजन को जागरूक करना है। बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर समुदाय के साथ बैठक कर बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी देकर बाल नही करने हेतु प्रेरित करने की अपील की, फरीदाशाह ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बाल विवाह रोकथाम हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया ओर सभी जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने सभी को बाल विवाह रोकथाम के संबंध में शपथ दिलाई।


Support us By Sharing