बाल विवाह मुक्त करौली अभियान

Support us By Sharing

पंचायत समिति मंडरायल में बैठक एवं जागरूकता शिविर का आयोजित

करौली 13 नवम्बर। जिलें में आयोजित होने वाले विवाह आयोजनों में बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एक्शनएड यूनिसेफ करौली के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय बैठक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया किया गया।
एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि ब्लॉक स्तरीय बैठक पंचायत समिति सभागार मंडरायल एवं राजकीय महात्मा गॉंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। बैठक में शरद त्रिपाठी जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र करौली, विकास अधिकारी बृजलाल बैरवा, पीएलवी सियाराम मीणा एवं ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिन, सहायिका रोजगार सहायक आदि ने भाग लिया। जिला युवा अधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जोर दिया ओर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के साथ बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह की शिकायत जिला कंट्रोल रूम एवं चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर पर देने हेतु प्रेरित किया। विकास अधिकारी बृजलाल बैरवा ने बताया है कि विवाह सावों पर आयोजित होने वालें विवाह आयोजनों में बाल विवाह नही हो इसके लिए बाल विवाह मुक्त करौली अभियान में सभी नागरिकों को अपनी भागीदारी निभाकर बाल विवाह की रोकथाम करना चाहिए सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत, ग्राम व वार्ड स्तर पर समुदाय के साथ बैठक आयोजित कर बाल विवाह रोकने की अपील की है। एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के अंतर्गत जिलें में स्कूल, कॉलेज, पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर जागरूकता शिविर, बैठक, रैलियों का आयोजन कर आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जागरूक कर बाल विवाह रोकने एवं बाल विवाह होने की स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 व जिला स्तरीय कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07464-251335 एवं स्थानीय बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को सूचना देने के लिए आमजन को जागरूक करना है। इसमें हम सबकी जिम्मेदारी है कि जहाँ कही भी बाल विवाह हो उसकी सूचना शीघ्र प्रशासन को दे ओर समुदाय के लोगों को बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रेरित करें। पीएलवी सियाराम मीणा ने सभी से बाल विवाह की रोकथाम हेतु सक्रिय रहकर बाल विवाह की सूचना देने एवं बाल विवाह नही करने हेतु आमजन को प्रेरित करने की अपील की।
दूसरी ओर राजकीय महात्मा गॉंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडरायल में भी बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के जागरूकता शिविर का आयोजन छात्र छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम के प्रति प्रेरित किया एवं बाल विवाह की शिकायत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर पर करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी को जिला समन्वयक ने बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलाई गई।


Support us By Sharing