संभाग स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भरतपुर को हरा कर करौली की टीम बनी विजेता


सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम में संभाग स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच करौली एवं भरतपुर की टीम के बीच खेला गया जिसमें करौली की टीम विजेता रही। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत एवं भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा थे। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेंन ऑफ द मैच का पुरस्कार करौली टीम के खिलाड़ी अर्जुन सिंह को दिया गया। समापन कार्यक्रम में जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा ने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं। इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए तथा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना जरूरी है। करौली एवं भरतपुर की टीम के बीच खेले गए फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। फाइनल मैच में रेफर शिप वीरेंद्र सिंह राजावत एवं भूपाल सिंह मीणा ने की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now