करछना बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न


142 वोट से प्रतिद्वंदी को शिकस्त दे संजय पांडे बने अध्यक्ष

महामंत्री समेत पांच पदों के लिए हुआ चुनाव

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर करछना बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच अधिवक्ता मतदान के लिए पहुंच रहे थे। तहसील परिसर को छावनी में तब्दील किया गया था जिस किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके। सुबह से शुरू हुए मतदान के बाद शाम 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए गए। कुल 5 पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। अध्यक्ष पद पर संजय पांडे 142 मत प्राप्त कर विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी डॉ सिंह को 109 मत मिले। महामंत्री पद पर प्रिंस सिंह 137 मतों से विजयी घोषित हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अजय द्विवेदी को 115 मत मिले। अन्य पदों पर कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा 119 मत, संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र शुक्ला 85 मत और कनिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह 120 मत प्राप्त कर विजयी हुए। मतगणना के बाद करछना तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जीत का जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी गईं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय पांडेय और महामंत्री प्रिंस सिंह ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। साथ ही उनकी सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now